दिल्ली में मौसम ने ली करवट, बारिश के बाद तापमान में गिरावट और प्रदूषण से मिली राहत










नई दिल्ली.दिल्ली-एनसीआर में रविवार शाम को अचानक मौसम ने करवट ले ली। तेज हवाओं के साथ हुई बारिश से लोगों को प्रदूषण से राहत मिली है। वहीं तापमान में गिरावट भी दर्ज की गई है। दिवाली की अगली सुबह यानी आज दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण आपात स्थिति में पहुंच गया था। बता दें कि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने बताया था कि रविवार शाम को बारिश की संभावना है, जिससे प्रदूषण से राहत मिलेगी।























दिल्ली-एनसीआर में पटाखे जलाने पर पाबंदी के बावजूद लोगों ने पटाखे छोड़े। पहले से ही खराब स्थिति में पहुंच चुकी दिल्ली की हवा इस कारण और जहरीली हो गई। आसमान में धुंध छाई रही। रविवार शाम को तेज हवाओं के साथ हुई बारिश से आसमान साफ हो गया है। वहीं स्काईमेट वेदर ने कहा कि राजधानी और आसपास के इलाकों में अब अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज होगी।




#WATCH Delhi: Parts of the national capital receive rainfall. Visuals from Dwarka. pic.twitter.com/lrjFJ6fcFG


— ANI (@ANI) November 15, 2020

बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में रविवार सुबह 6 बजे पीएम 2.5 का स्तर 396 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर था। जबकि इनका आपात स्तर 300 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर होता है और सुरक्षित स्तर 60 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर होता है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक सुबह छह बजे पीएम-10 का स्तर 543 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर दर्ज किया गया जबकि इसका आपात स्तर 500 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर होता है और 100 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर का स्तर भारत में सुरक्षित माना जाता है।


ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान के मुताबिक 48 घंटे से अधिक समय तक पीएम 2.5 कणों का स्तर 300 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर से अधिक तथा पीएम 10 का स्तर 500 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर से अधिक बना रहता है तो वायु गुणवत्ता अति गंभीर से अधिक तथा आपात श्रेणी में मानी जाती है। लेकिन अब बारिश के बाद प्रदूषण से राहत मिलने की संभावना है।