सारा अली खान के साथ नाच रहे थे कार्तिक आर्यन, तभी एक्ट्रेस को गोद में उठाकर यूं दिया सरप्राइज
 




 


सारा अली खान (Sara Ali Khan) के साथ 'हां मैं गलत' सॉन्ग पर नाचते-नाचते कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) उन्हें गोद में उठा लेते हैं, जिसपर एक्ट्रेस काफी हैरान हो जाती हैं. लेकिन खास बात तो यह है कि सार्तिक (सारा+कार्तिक) को साथ देखकर फैंस काफी खुश होते हैं. इस वीडियो को खुद कार्तिक आर्यन ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है. वीडियो में जहां सारा अली खान ट्रेडिशनल आउटफिट में नजर आ रही हैं तो वहीं कार्तिक आर्यन व्हाइट टी-शर्ट और ऑरेंज जैकेट में दिखाई दे रहे हैं. इसे शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, "अहमदाबाद में सार्तिक, केम छो."