रायपुर के पर्यटन स्थल

हमारे हिन्दुस्थान में बहुत सरे खुबसूरत शहर है । जो अपनी सुन्दरता और खूबसूरती के लिए पुरे विश्व भर में जाने जाने है । घुमने के शौक़ीन पर्यटक बार बार आना चाहते । इन शहरों में एक नाम रायपुर का भी है । रायपुर भारत के राज्य छत्तीसगढ़ की राजधानी है । ये शहर खारुन नदी के तट पर बसा है ।


रायपुर छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा और खुबसुरत शहर है । ये शहर छत्तीसगढ़ के मध्य स्थित है। इसके पूर्व में महानदी बहती है । रायपुर उतर-पश्चिम में मकाल की पहाडियों से घिरा हुआ है । यहाँ बहुत सारे पर्यटक स्थल है । जो यहाँ आने के बाद बार-बार आने को प्रेरित करेगे ।


रायपुर का इतिहास


रायपुर भारत के राज्य छत्तीसगढ़ की राजधानी है । पहले ये मध्यप्रदेश में स्थित था । 01नवम्बर 2000 को छत्तीसगढ़ को अलग राज्य का दर्जा मिला । और रायपुर छत्तीसगढ़ की राजधानी बना । पुराने किले व् महलो के अवशेष के आधार पर इतिहारकारो की माने तो यर शहर 9 सदी से अस्तित्व में है । 1854 में रायपुर में मुख्यालय के साथ अलग सचिव घोषित किया गया था । आजादी के बाद रायपुर जिले को केन्द्रीय प्रांतों में शामिल किया गया था ।


रायपुर मध्य भारत में एक खूबसूरत स्थल है । यहाँ पर्यटकों को घुमने के लिए बहुत सी मनभावन जगह है । जतमई घटारानी का मंदिर, शाहिद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, रायपुर सेंट्रल पार्क, विवेकानंद सरोवर, गांधी उद्यान पार्क, शादानी दरबार, नगर घड़ी, अंबुजा सिटी सेंटर मॉल, ये मनोरजन और घुमाने के लिहाज बहुत ही अछे पर्यटक स्थल है।


जतमई घटारानी का मंदिर, रायपुर


जतमई घटारानी मंदिर रायपुर से 85 किलोमीटर दूर स्थित है । जतमई घटारानी मंदिर रायपुर पहाड़ी इलाक़ा में स्थित है । घटारानी और जतमई 2 अलग स्थान हैं। ये मंदिर एक छोटे से की खुबसूरत पहाडियों में स्थित है । जिसके आस-पास बहुत ही खुबसूरत झरने स्थित हैं । यहाँ पहाड़ो से बहते झरने की आवाज सुनना बहुत ही मनमोहक लगता है ।


यहाँ का नजारा पर्यटकों का मन मोह लेता है । ये जगह प्राक्रतिक सुन्दरता के लिए प्रसिद्ध है । जतमई घटारानी मंदिर स्वर्ग से कुछ कम नहीं है । यहां का झरना सबसे अधिक पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र है । आप झरने की सुंदरता का आनंद लेना चाहते हैं तो भी मंदिर पूरे वर्ष खुला रहता है । सितंबर से दिसंबर के महीनों तक इन झरनों में पर्याप्त पानी रहता है ।


शाहिद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम



शाहिद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम रायपुर का प्रमुख स्थल है । भारत में दूसरा और विश्व का चौथा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है। इसमें कुल 65,000 लोगों के बैठने की जगह है । इसे रायपुर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम भी कहा जाता है । इसका उद्घाटन 2008 में किया गया था


रायपुर सेंट्रल पार्क {अटल पार्क }


सेंट्रल पार्क ये नए रायपुर शहरी पार्क है। सेंट्रल पार्क सेंट्रल एवेन्यू रोड पर स्थित है । ये पार्क 35 एकड़ जमीन पर फेला है। इस में 120 सीटर्स रेस्तरां की सुविधा भी है। पार्क की दक्षिण की ओर 1500 लोगों की क्षमता वाला एक एम्फीथिएटर है। इस पार्क में मिनी बाजार, योग पार्क, कृत्रिम झील भी है । पार्क के एक हिस्से में जॉगिंग ट्रैक है जिसमें मल्टी-इंटरैक्टिव सेंटर सहित 45 विभिन्न झूलों वाले बच्चों के लिए खेल क्षेत्र शामिल है । यह पार्क प्रदेश में आने वाले लोगों के अलावा टूरिस्ट के लिए भी एक आकर्षण का केंद्र बन गया है


विवेकानंद सरोवर


रायपुर का ऐतिहासिक बूढ़ा तालाब को आज विवेकानंद सरोवर के नाम से जाना जाता है। इस तालाब को 13 शताब्दी में राजा रायसिंह जगत ने बनवाया था । स्वामी विवेकानंद ने अपने जीवन के डेढ़ साल रायपुर में बिताये थे । उनके इस शहर में आने की याद को अमिट बनाने के लिए तालाब के बीचोंबीच स्वामी विवेकानंद की 37 फीट उंची प्रतिमा स्थापित की गई है ।


गांधी उद्यान पार्क-Gandhi Garden Park

रायपुर शहर में सबसे प्रसिद्ध और सुंदर उद्यान में से एक है। जहां हजारों लोग रोजाना आनंद लेते हैं। यह बच्चो के लिए बहुत से झूले है। यहा फूलो के प्रदर्शन का आयोजन होता है। गांधी उद्यान भगत सिंह चौक, शंकर नगर, रायपुर, छत्तीसगढ़ में स्थित है।