शादी के बाद हर कोई अपने रिश्ते में प्यार बरकरार रखने की कोशिश करता है। सभी अपना रिश्ता मधुरता से निभाना चाहते है लेकिन बीजी लाइफ स्टाइल के चलते पार्टनर्स का एक- दूसरे को ज्यादा समय न देना झगड़े, तकरार का कारण बनता है। ऐसे में अगर आप भी अपने रिलेशनशिप में प्यार को बनाए रखना चाहते है तो आप फेंगशुई के कुछ सरल से उपायों को अपना सकते हैं। जिससे आपका रिश्ता सुखी और आनंद के साथ बीतेगा...
लव बर्डस
फेंगशुई के अनुसार लव बर्ड्स और मैंडरिन डक को प्यार का प्रतीक माना जाता है। इसे घर में रखने से सभी में प्यार बरकरार रहता है। इसे रखने से पहले ध्यान दें कि इन्हें हमेशा दो के जोड़े में ही घर पर रखना चाहिए। साथ ही पिंजरे में कैद नहीं बल्कि उड़ते हुए पंछी की तस्वीर को घर और बेडरूम की दीवारों पर लगाए।