खूबसूरती और फैशन में रेखा से कम नहीं हैं उनकी ये छोटी बहन, लाइमलाइट से रहती हैं दूर


नई दिल्ली,। बॉलीवुड की सदाबहार एक्ट्रेस रेखा हमेशा ही अपने फेशन और स्टाइल को लेकर चर्चा में रहती हैं। उनके स्टाइल को फैंस हमेशा कॉपी करना पसंद करते हैं। उनका साड़ी पहनने का स्टाइल, बालों को बनाने का तरीका और मेकअप सब कुछ दूसरी एक्ट्रेसेस से बिल्कुल जुदा है।लेकिन क्या आप जानते हैं कि रेखा की बहन राधा खूबसूरती और फैशन में उनसे किसी मामले में कम नहीं हैं। वह दिखने में काफी हद तक रेखा जैसी ही लगती हैं। लाइम लाइट से दूरे रहने की वजह से राधा को कम लोग ही जानते हैं। हाल ही में रेखा अपनी सगी छोटी बहन राधा के साथ एक्टर अरमान जैन के रिसेप्शन में पहुंची। इसके बाद से ही हर तरफ रेखा की बहन राधा की चर्चा होने लगी।मंगलवार को बॉलीवुड एक्टर अरमान जैन की वेडिंग रिसेप्शन पार्टी में पूरा बॉलीवुड नजर आया। अरमान जैन ने 3 फरवरी को अपनी गर्लफ्रंड अनीसा मल्होत्रा के साथ शादी की है। बता दें कि इस हाई-प्रोफाइल रिसेप्शन में भले ही कपूर खानदान का जलवा दिखाई दिया। वहीं पार्टी की सारी लाइम लाइट बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा और उनकी छोटी बहन राधा ने लूटी।