इस फिल्म में जॉन अब्राहम निभाएंगे ट्रिपल रोल? जानिए फिल्म का नाम








 







 





नई दिल्ली। अभिनेता जॉन अब्राहम ने वैसे तो अलग अलग फिल्मों काम किया है, पर उनकी पहचान मुख्य रूप से ‘रफ एंड टफ’ किरदारों की वजह से है। उनकी सबसे लोकप्रिय फिल्मों में शामिल हैं- धूम (2004), फोर्स (2011), परमाणु: द स्टोरी ऑफ पोखरण (2018), सत्यमेव जयते (2018), रोमियो अकबर वॉल्टर और बाटला हाउस (दोनों साल 2019)। इन सभी फिल्मों की बदौलत जॉन ने फिल्म इंडस्ट्री में एक खास जगह बना ली है। मॉडलिंग से एक्टिंग की दुनिया में आने वाले जॉन की पिछली रिलीज फिल्म अनीस बज्मी की ‘पागलपंती’थी। इन्हीं सब के बीच जॉन के फैंस के लिए एक और बड़ी खुशखबरी सामने आई है खबरों की मानें तो जॉन अब्राहम अपनी अपकमिंग फिल्म अटैक में ट्रिपल रोल में नजर आएंगे। हालांकि इस बात की अभी तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है।