इस फिल्म में जॉन अब्राहम निभाएंगे ट्रिपल रोल? जानिए फिल्म का नाम


आदित्य रॉय कपूर और दिशा पटानी की फिल्म 'मलंग की कमाई में रविवार को थोड़ा उछाल आया है। फिल्म ने रविवार को 9.76 करोड़ की कमाई की है। तो 3 दिन में (शुक्रवार 6.71 करोड़, शेनिवार 8.89 करोड़ और रविवार को 9.76 करोड़) 25.36 करोड़ की कमाई कर ली है।  



कास्ट की बात करें तो इसमें अनिल कपूर और कुणाल खेमू भी मुख्य किरदार में नजर आ रहे हैं। दोनों ही ने पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभाई है। फिल्म की कहानी में एक ट्विस्ट है जो काबिले-तारीफ तरीके से प्लॉट किया गया है।


बता दें कि इस फिल्म के जरिए आदित्य और दिशा पहली बार साथ काम कर रहे हैं। फिल्म में दोनों की हॉट केमिस्ट्री को फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं। 


फिल्म की बात करें तो दिशा और आदित्य की मुलाकात गोवा में होती है। दोनों एक दूसरे के क्लोज आते हैं। लेकिन तभी कुछ ऐसा हो जाता है कि आदित्य बिल्कुल बदल जाता है और फिल्म में एंट्री होती है अनिल और कुणाल की। फिल्म का पहला पार्ट जो थोड़ा बोरिंग होने लगता है, वहीं दूसरे पार्ट में फिल्म की कहानी में थोड़ा मजा आने लगता है। फिल्म को क्रिटिक्स से मिक्स रिस्पॉन्स मिला है।