दिल्ली AIIMS का नया ओपीडी तैयार, मरीजों को अब नहीं करना होगा लंबा इंतजार


नई दिल्ली।एम्स ओपीडी की भीड़भाड़ से मरीजों को सोमवार से राहत मिलेगी। मस्जिद मोठ स्थित नया ओपीडी ब्लॉक शुरू हो जाएगा। एम्स के छह विभागों की ओपीडी के मरीज यहां पर दिखा सकेंगे। इसकी जानकारी एम्स के उपनिदेशक शुभाशीष पांडा ने दी। उन्होने बताया कि नए और पुराने दोनों तरह के मरीजों का पंजीकरण भी नए ओपीडी ब्लॉक के भूतल पर स्थित ए विंग और सी विंग में होंगे। फॉलोअप के लिए आने वाली मरीज सीधे ओपीडी में जा सकेंगे। जल्द ही छह विभागों के अलावा दूसरे विभागों की ओपीडी को भी नए ओपीडी ब्लॉक में स्थानांतरित किया जाएगा। एम्स के पुराने कैंपस ने नए कैंपस में जाने के लिए ई- रिक्शा की सुविधा मुफ्त में उपलब्ध होगी। एम्स के राजकुमारी अमृतकौर ओपीडी से नया ओपीडी ब्लॉक लगभग 500 मीटर की दूरी पर स्थित है।


डिजिटल स्क्रीन पर दिखेगा मरीजों को अपना नंबर: एम्स की नई ओपीडी के पंजीकरण काउंटर के सामने कुर्सियों पर बैठकर अपनी बारी का इंतजार करेगी। स्क्रीन पर उसका नंबर आने के बाद वह काउंटर पर अपना ओपीडी पंजीकरण कराएगा। इसके बाद उसी नंबर के आधार पर डॉक्टर के पास उन्हें बुलाया जाएगा। फिलहाल एम्स में जहां ओपीडी लगती हैं वहां मरीजों को लंबे समय तक लाइनों में खड़े रहना पड़ता है। वर्तमान में राजकुमारी अमृत कौर ओपीडी में कभी-कभी मरीज और कभी उनके रिश्तेदार जमीन पर थककर बैठने के लिए मजबूर हो जाते हैं। इससे मरीजों को परेशानी होती है।


मरीजों को सही ढंग से देखा जा सके इसके लिए क्यू मैनेजमेंट सिस्टम का भी इंतजाम किया गया है। यानी मरीजों को टोकन दिया जाएगा और स्क्रीन पर नंबर देखकर वह डॉक्टर के पास जा सकेंगे। उनकी बारी कब आएगी यह उन्हें स्क्रीन से पता चल जाएगा। यह व्यवस्था पुराने एम्स में नहीं थी।