सोशल मीडिया पर 2018 का एक पुराना वीडियो फिर वायरल हो रहा है] जिसमें तेंदुए के बच्चे और मॉनिटर छिपकली की लड़ाई दिखाई गई है. भारतीय वन सेवा के अधिकारी परवीन कासवान ने 5 जनवरी की सुबह इस वीडियो को ट्वीट किया था, जिसके बाद ये वीडियो फिर शेयर किया जा रहा है. के अनुसार, वीडियो को जाम्बिया के कैंगयू सफारी लॉज में फिल्माया गया था.
वीडियो में देखा जा सकता है कि तेंदुए का बच्चा छिपकली को बड़े गौर से देखता है. वो बार-बार उस पर पंजे पर मारने की कोशिश करता है. छिपकली भी पूंछ के सहारे शिकारी से लड़ने की पूरी कोशिश करती है, लेकिन आखिर में वो असफल रहती है. तेंदुआ उसको मुंह से उठाता है और जंगल की तरफ ले जाता है.
के अनुसार, वीडियो को शूट करने वाले कोस्टा फ्रैंजसाइड्स ने कहा, ''छिपकली को पता था कि वह मुसीबत में है और खुद को बचाने के लिए उसने झट से अपनी पूंछ को तेज-तेज हिलाना शुरू कर दिया. आपको बता दें कि उसकी पूंछ बहुत ही शक्तिशाली होती है. छिपकली की नजर से तेंदुआ दूर हो गया तो वो कुछ नहीं कर पाई. नतीजतन पीछे से तेंदुए ने उसकी गर्दन पकड़ ली और ले गया. मुझे यकीन है कि छिपकली नहीं बच पाई होगी. शिकार मुंह में आने के बाद जानवर छोड़ते नहीं हैं.''