बॉलीवुड की टॉप हीरोइनों से ज्यादा कमाती हैं ये टीवी की हसीनाएं


अक्सर फैंस सोचते हैं कि टीवी स्टार्स कभी बॉलीवुड स्टार्स का मुकाबला नहीं कर सकते हैं ना तो पैसे में, ना ही पॉपुलेरिटी में, अगर आप भी यही सोचते हैं तो आपको दिखाते हैं वो टीवी स्टार्स जो बॉलीवुड के टॉप स्टार्स से ज्यादा अमीर हैं।










पवित्र रिश्ता की एक्ट्रेस यानी अंकिता लोखंडे ने चाहे अपना कदम बॉलीवुड में रख लिया हो मगर टीवी इंडस्ट्री में रहकर भी वह अच्छे खासे नोट छाप रहीं थीं। एक एपिसोड वह 1.5 लाख रुपए लेती थी।


सनाया ईरानी


चुलबुली और टीवी की फेमस 'गुंजन' सनाया ईरानी के तो एक एपिसोड के पूरे 1 लाख रुपए मिलते हैं। यही-नहीं, शार्ट मूवीज में भी अच्छी खासी इनकम कमा रही हैं। 


देबोलिना


टीवी की मशहूर गोपी बहू और बिग बॉस में OMG का शो होस्ट करने वाली देबोलिना किसी पहचान की मोहताज नहीं है। वैसे तो उन्हें एक सीरियल करने के बाद किसी और शो में नहीं देखा गया। मगर फिर भी उनकी मांग काफी ज्यादा है। उन्हें एक एपिसोड के लगभग 90,000 रुपए मिलते है।


रश्मि देसाई


बिग बॉस 13 की 'चायपत्ती चोर' रश्मि देसाई टीवी की मशहूर बेटी, बहू और बीवी है। जैसे ही वो स्क्रीन पर आती है लोग उन्हें देख कर पागल हो जाते है। यही वजह है कि डायरेक्टर हो या प्रोड्यूसर उन्हें अपने शो में रोल देते रहते है। फिर भी उनकी आय उनकी बेस्ट फ्रेंड देबो से कम ही है। जी हां, उन्हें एक एपिसोड का 80,000 रुपए मिलता है।